पूरे भारत में जहां छठ पूजा की धूम चली हुई है वहीं पूर्वांचल छठ पूजा वैल्फेयर समिति वर्धमान बददी ने प्रवासी व स्थानीय लोगों को एंबूलेंस का तोफहा दिया है।

संगठन ने निर्णय लिया है कि अबकी बारर फिजूलखर्ची की बजाय कोई काम किया जाए जो कि मानवता को समर्पित हो। पूर्वांचल छठ पूजा वैल्फेयर सोसाईटी वर्धमान तहसील बददी के अध्यक्ष रामजी तिवारी, सचिव अरुण सिंह, प्रवक्ता हरिओम सिंह ठाकुर त्रिदेव, संयोजक अजय सिंह ने बताया कि हम हर साल छठ पूजा धूमधाम से आयोजित करते हैं। इस बार हम पूजा अर्चना साधारण तरीके से करेंगे और हमने फैसला लिया कि कोई ऐसा कार्य किया जाए जो कि मानवता के हित में हो और उसको सदैव याद रखा जा सके। उन्होने कहा कि सूर्य भगवान से प्रेरणा लेकर हमने यह कदम उठाया और उसमें बहुत से लोगों ने पहले दिन ही सहयोग देकर यह जता दिया कि अगर कोई भी अच्छा कार्य किया जाए तो समाज उससे अपने आप जुड जाता है। हरिओम सिंह ठाकुर ने कहा कि हमने इस बार सांस्कृतिक संध्या को विराम देकर एक नई पंरपरा शुरु की है जिसका नाम नर सेवा नारायण सेवा दिया गया है।

इनका रहा सहयोग-छठ पूजा के पावन अवसर पर जो एंबूलेंस प्रारंभ की जा रही है उसमें युवा भाजपा नेता व समाजसेवी विधि चंद राणा ने 51 हजार रुपये, जिला भाजपा सचिव गुरमेल चौधरी ने 51 हजार रुपये, संजीव ठाकुर महामंत्री दून भाजपा 11 हजार रुपये का योगदान दिया है। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष मान सिंह मैहता, परमजीत सिंह, राजा सरपंच, जितेंद्र कुमार, समिति के अध्यक्ष रामजी तिवारी, अरुण सिंह, अजय सिंह, अजेश मिश्रा, मान सिंह नेगी, मोनू कौशल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थि