Urmila Gurmail Chaudhary
@UrmilaGurmailChaudhary

दून विधानसभा से प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच पर उर्मिला चौधरी उपाध्यक्ष महिला मोर्चा जिला सोलन ने प्रेस वार्ता की प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार द्वारा नारी शक्ति के लिए एमएलए और एमपी  सीटों मैं 33% आरक्षण के लिए केन्द्र सरकार की तारीफ की  और इसको एक  ऐतिहासिक निर्णय बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उर्मिल चौधरी ने कहा की जो पिछली सरकारों से भारत की जनता से लोगो की उम्मीदें  थीं आज 70 साल का बाद  पूरे मंथन और विचार विमर्श करके मोदी सरकार ने कर दिखाया।

कांग्रेस की नीतियों का किया कटाक्ष कहा कांग्रेस ने कागजों पर ही नारी सम्मान को बढ़ाया धरातल पर जीरो रही कांग्रेस

उर्मिल चौधरी उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ने कहा कि सालों कांग्रेस ने केंद्र में राज किया और नारी के सामान की बड़ी-बड़ी बातें की जब-जब चुनाव आए नारियों के समान के नारे लगे लेकिन कांग्रेस ने इन बातों को कागजों तक ही सीमित रखा और धरातल पर जीरो ही रही,लेकिन आज शान बदले राज बदले और केंद्र में बैठी भाजपा ने नारी जाति सम्मान को आज देश मैं ही नही बिदेश मैं भी विदेशो  मैं भी आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी उर्मिल चौधरी ने  इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया व आने वाले संसद चुनाव वोट भारतीय जनता पार्टी को ही दिए जायेंगे।उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा सोलन का उपाध्यक्ष बनने पर, सोलन जिला की महिला अध्यक्ष इन्दु ठाकुर व शीर्ष नेतृतव् का धन्यवाद किया । उर्मिला चौधरी ने कहा जो जिम्मेदारी उनको पार्टी ने दी है उसपर खरा उतरने की संभव प्रयास किया जायेगा और पार्टी और मजबूत करने के लिए  अधिक से अधिक प्रयास किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *