Urmila Gurmail Chaudhary
@UrmilaGurmailChaudhary

बददी 6 अगस्त  । नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष उर्मिला गुरमैल चौधरी की ओर से आजादी के अमृत महोतस्व पर नगर परिषद  बददी   के सफाई कर्मचाचारियों के पांव धो कर उनका स्वागत किया तथा उनके  सम्मान में प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर देश के अपना बलिदान देने वाले शहीद रघुबीर शर्मा के पुत्र एसपी शर्मा को सम्मानित किया गया।
बददी   के न्यू गुप्ता टाऊन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता गुरमैल चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम उनकी शहीदों की याद में किया गया जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को आजादी दिलाई है। हमारे में बीबीएन को स्वच्छ और साफ रखने में जिन सफाई कर्मचारियों को योगदान है उन्हें इस समारोह विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। कोरोना काल में भी जब सब लोग घरों में बंद रहते थे तो यह सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी देते थे।


समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं हरिओम योगा सोसायटी के अध्यक्ष ड़ॉ. श्रीकांत शर्मा ने उर्मिला गुरमैल चौधरी को बीबीएन में आजादी के अमृत उत्सव का पहला कार्यक्रम करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने सफाई कर्मचारियों को सबसे श्रेष्ठ माना है। जिनके चलते देश में सफाई अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के पांव धोए। इसी प्रथा को गुरमैल चौधरी ने आगे बढ़ाई है। शहीदों के सम्मान के लिए हर व्यक्ति को अपने घर पर देश का तिरंगा लगाना है। यह तिरंगा डाकघर में बहुत की कम लागत से उपलब्ध हो रहा है। जब सब लोग अपने घरों पर झंडा लगाएंगे तभी हर सच्चे अर्थो में उन शहीदों को श्रद्धाजंलि देंगे जिन्होंने देश की आजादी के लिए सर्वस्व समाप्त कर दिया। उन्होंने आर्थिक दृष्टि से संपन्न लोगों से कहा कि जो लोग झंडा खरीदने मेंं असमर्थ हो उन्होंने झंडा उपल्बध कराया। शहीद स्व. रघुबीर शर्मा के पुत्र एसपी शर्मा ने गरीबों को 101 झंडे बांटने की बात कही। इस मौके पर नप अध्यक्ष जस्सी चौधरी, उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता, दून मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशल, पार्षद दिनेश कौशल, आज्ञा राम, चनन सिंह, संजीव ठाकुर, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता गुरचरण सिंह, खेम चंद, सौरभ ठाकुर समेत गणमान्य लोग उपस्थित  रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *